- Advertisement -
अनंतनाग। जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। बिजबेहरा इलाके में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी भी की। इस हमले में सेना के चार जवान घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने हमले वाले स्थान के पास श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया है। बताया गया कि आतंकवादियों ने सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (Road opening party) को निशाना बनाने के लिए एक स्कूल बिल्डिंग में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास आईईडी लगाया था। जब सेना के लोग स्कूल के पास पहुंचे तो आतंकियों ने IED को चालू कर दिया और सेना के जवानों पर गोलीबारी कर दी।
यह हमला उस समय हुआ जब सेना का ROP जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग की पड़ताल कर रहा था। जब सैनिकों का दल इस जांच में लगा हुआ था उसी समय जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद गोलियां चलने की आवाज़ भी आने लगीं। हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों (Security forces) ने इस पूरे इलाक़े को घेर लिया और इस क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। इस धमाके की वजह से आसपास की इमारतों को भारी नुक़सान पहुंचा और स्कूल की यह इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई है। स्कूल की छत पूरी तरह नष्ट हो गई है। हमले की जांच चल रही है।
- Advertisement -