-
Advertisement
क्रिप्टो करेंसी फ्रॉडः शिकायत करोगे तभी मिलेगा पैसा नहीं तो जाएगा सरकारी खजाने में
मंडी। क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) के जाल में फंसने वालों की संख्या हजारों में हैं। पैसा दोगुना करने के लालच में हिमाचल (Himachal) ही नहीं बाहरी राज्यों के लोग भी शामिल है। इसी बीच देहरा के विधायक होशियार सिंह का कहना है कि क्रिप्टों करेंसी फ्रॉड के शिकार उसी निवेशक का पैसा रिटर्न किया जाएगा जो उसके साथ हुए फ्रॉड की शिकायत संबंधित थाना में दर्ज करवाएगा। शिकायत (Complaint) दर्ज ना कराने पर यह पैसा सीधे सरकार के खजाने में चला जाएगा। होशियार सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टों करेंसी फ्रॉड का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया।
दो लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
होशियार सिंह (Hoshiyar Singh) ने बताया कि अब तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जो मंडी (Mandi) जिला से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया क्रिप्टों करेंसी का यह फ्रॉड सैंकडों में नहीं बल्कि हजार करोड़ में पहुंच गया है। गठित एसआईटी की जांच ने यह इस मामले में अभी तक सही जांच की है और इस जांच से वे पूरी तरह से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि उसी निवेशक को पैसा वापस दिया जाएगा जो अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराएगा। जो निवेशक उसके साथ हुए फ्रॉड की शिकायत नहीं देगा उसका पैसा रिटर्न नहीं होगा और यह पैसा सरकार के खजाने में जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार फ्रॉड के इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों की जब्त संपत्तियों को बेचकर इस पैसे को पूरा करेगी ।
यह भी पढ़े:क्रिप्टोकरेंसी रैकेट से जुड़ रहे हैं बड़े नेताओं, अफसरों के नाम; SIT की पूछताछ में खुले कई राज
हिमाचल प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा घोटाला
विधायक होशियार सिंह ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी के नाम पर हिमाचल प्रदेश में अब तक का यह सबसे बड़ा घोटाला (Fraud) है। जिसमें लोगों को सैंकड़ों नहीं हजारों करोड रुपये का चूना लगाया गया है। आज के दौर में इस तरह के फ्रॉड के बारे से लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। पंचायतों, स्कूलों व कॉलेजों में ऐसे मामलों पर जागरूकता कैंप लगने चाहिए ताकि लोग अपनी मेहनत की कमाई को लुटाने से बच सके।