-
Advertisement
सीएम आवास के आसपास बन गया कर्फ्यू जैसा माहौल, घरों से बाहर नहीं निकल रहे लोग
शिमला। राजधानी में तेंदुए का खौफ कम नहीं हो रहा है। आए दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में तेंदुआ नजर आ रहा है, वहीं अब सीएम आवास ओक ओवर (CM Residence Oak Over) के पास तेंदुआ (leopard) नजर आया है। शुक्रवार को सुबह ही एक महिला (Woman) ने तेंदुआ देखा। महिला सुबह ही जैसे बाहर निकली तो साथ ही झाड़ियों में तेंदुआ देख कर महिला वापस घर (Home) के अंदर भागी। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी रात को घरों के बाहर तेंदुआ देखा । तेंदुआ नजर आने के बाद आसपास के लोग में खौफ का माहौल बना हुआ है और प्रशासन से तेंदुआ पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग (Forest department) को इसकी शिकायत भी की है ।
यह भी पढ़ें: कुलदीप सिंह राठौर ने किसे कहा… विकास के दिखाए सपने, ऐशो आराम में काटे दिन
स्थानीय महिलाओं नीमा ठाकुर और अनीता का कहना है कि देर रात घरों के बाहर तेंदुए की आवाज आ रही थी। अनीता ने कहा कि सुबह साढ़े छह बजे घर से बाहर निकले तो घर के साथ ही झाड़ियों में तेंदुआ नजर आया और भाग कर वापस घर के अंदर चले गए। उन्होंने कहा कि तेंदुआ नजर आने से अब घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है। बच्चे (Children) भी बाहर नहीं खेल सकते है। इसको लेकर वन विभाग को शिकायत दी है और तेंदुए को पड़कने की मांग की है ।
बता दें कि शहर के डाउन डेल ( Down Dale) ओर कनलोग में तेंदुए बच्चे को अपना शिकार बना चुके है। वन विभाग द्वारा तेंदुए को पड़कने के लिए पिंजरे लगाए है, अभी तक एक ही तेंदुआ पकड़ में आया है, जबकि शहर के अलग-अलग हिस्सों में तेंदुए देखे जा रहे हैं, जोकि वन विभाग की पकड़ में नही आ रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group