-
Advertisement

मासूमियत अमीर-गरीब का फर्क नहीं देखती, आप भी देखें यह प्यारा वीडियो
नई दिल्ली। बच्चों की मासूमियत और सादगी सबका दिल जीत लेती है। उनका मन इतना साफ होता है कि वे कभी-कभार अपनी प्यारी हरकतों से बड़ों को जीवन का अहम ज्ञान दे देते हैं। सोशल मीडिया पर भी बच्चों का ऐसा ही खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कहेंगे मासूम दोस्ती गरीबी और अमीरी का फर्क मिटा देती है।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का जश्न, जूते में बीयर डालकर पीने लगे खिलाड़ी
इस वीडियो की शुरुआत कियांश (Kiansh) से होती है। वह हरे रंग की टी-शर्ट पहने खुशी से उछलता दिख रहा है। इसी दौरान गुब्बारे बेचने वाली महिला का बच्चा दो कदम आगे बढ़ता है और उसको गले से लगा लेता है। यह लम्हा वहां मौजूद बहुत से लोगों को भावुक कर देता है! भले ही दोनों बच्चों की परवरिश और माहौल में जमीन आसमान का अंतर हो, लेकिन मासूमियत इस खाई को पाट देती है। बता दें, इस खूबसूरत क्लिप को इंस्टाग्राम हैंडल Kiansh Dete & Ayansh Dete से 28 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छा चुका है।
View this post on Instagram
इस क्लिप को अब तक 13.8 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। लाखों लोगों ने इसे लाइक्स किया है। कई यूजरों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने लिखा कि बेहद प्यारा वीडियो है। वहीं, कईयों ने लिखा पैरेंट्स द्वारा दिए संस्कार बच्चे में दिख रहे हैं। आप क्या कहना चाहेंगे इस क्लिप के बारे में?
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group