-
Advertisement
दिहाड़ी लगाने वाला मजदूर बन गया करोड़पति,पहली बार खरीदी थी 100 रूपए की लॉटरी
दिहाड़ी लगाकर अपना व परिवार का पेट भरने वाला शख्स करोड़पति (Millionaire) बन गया। 100 रूपए की लॉटरी (Lottery) खरीदते वक्त उसने भी नहीं सोचा होगा कि वह करोडपति बनने वाला है। खैर ऐसा हुआ है पंजाब के पठानकोट (Pathankot in Punjab) के रहने वाले बोधराज के साथ। उसने पहली मर्तबा लॉटरी का टिकट खरीदा और किस्मत ने पलटी मार दी। गांव अखरोटा के 38 वर्षीय बोधराज (Bodhraj of village Akhota) माहभर में दिहाड़ी (Daily Wage Laborer) कर दस हजार रूपए तक कमा पाते थे, लेकिन पंजाब स्टेट डियर 100 साप्ताहिक लाॅटरी में उसका पहला ईनाम निकल आया,जोकि एक करोड़ रूपए का है।
यह भी पढ़ें:कोरोना का डरावना रूप आ रहा सामने,एक दिन में 3.54 लाख से ज्यादा केस-2806 मौतें
सरकार के लॉटरी विभाग ने बोधराज के सभी डाक्यूमेंटस जमा कर लिए हैं,जल्द ही उसके बैंक खाते में राशि ट्रांसफर करने की बात हो रही है। बोधराज के मुताबिक उसका दोस्त पठानकोट से पंजाब स्टेट बैसाखी बम्पर (Punjab State Baisakhi Bumper) की टिकट खरीदने गया था,उसने मुझे भी लॉटरी खरीदने को कहा। मैंने पहले तो आनाकानी की,बाद में खरीद ली। बोधराज अब इस राशि से स्कूल जाने वाली अपनी दोनों बेटियों के बेहतर भविष्य को सुधारना चाहता है।