-
Advertisement
दलाई लामा के कर लो दर्शन-बालकॉनी से दी सुबह की शुभकामनाएं
मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरू (Tibetan Religious Guru)दलाई लामा आज सुबह मैक्लोडगंज स्थित अपने अस्थायी निवास स्थान की बालकॉनी (Balcony)में नजर आए। कोविड-19 के प्रकोप के बीच पिछले एक साल से दलाई लामा अपने अस्थायी निवास में ही बंद हैं। बीच में एक दिन वह कोरोना वैक्सीनेशन के लिए क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला आए थे। इसके अलावा वह ना ही तो किसी से मिले हैं,ना ही उनके निजी चिकित्सक इस बात के लिए अभी सहमत हुए हैं।
यह भी पढ़ें:कोरोना संकटः Kangra में बेड फुल, आगे की तैयारियों पर क्या बोले जयराम-जानिए
इस बीच आज दलाई लामा (Dalai Lama)सुबह के वक्त अपने निवास स्थान की बालकॉनी से नीचे खड़े सुरक्षाकर्मियों (Security Personnel) को सुबह की शुभकामनाएं देते हुए दिखे। तेनजिन जेम्फेल (Tenzin Jamphel) द्वारा क्लिक की गई तस्वीर को दलाई लामा के ट्विटर हैंडल (Dalai Lama’s Twitter handle) पर अपलोड किया गया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दलाई लामा अपने निवास की बालकॉनी (Balcony) से नीचे खडे सुरक्षा कर्मियों को अपनी मुस्कराहट भरा आशीर्वाद दे रहे हैं।