- Advertisement -
मैक्लोडगंज। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में चल रहे (MC Election) नगर निगम चुनाव में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan Religious Guru Dalai Lama) के घर यानी मैक्लोडगंज में ही एक ही परिवार के लोग चुनावी अखाड़े में आमने-सामने हैं। धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation)का वार्ड नंबर तीन मैक्लोडगंज (McLeodganj) इस वक्त हॉट वार्ड बना हुआ है। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा यहीं पर अस्थायी निवास में रहते हैं। वर्तमान में यहां से माया देवी पार्षद हैं,वह कांग्रेस (Congress) से ताल्लुक रखती हैं,लेकिन पार्टी ने इस मर्तबा उन पर विश्वास ना जताते हुए उनकी जगह अजीत नैहरिया पर दांव खेला है। अजीत नैहरिया सुधेड़ पंचायत के प्रधान रह चुके हैं,साथ ही वर्षों तक टैक्सी यूनियन के भी प्रधान रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी ने यहां से वर्तमान में निगम के डिप्टी मेयर ओंकार नैहरिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। यानी मुकाबले में नैहरिया के सामने नैहरिया हैं,ये दोनों एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
बात यही तक खत्म नहीं होती है, इस वार्ड (Ward Number Three)से निर्दलीय तौर पर दिनेश कपूर (Dinesh Kapoor) ने भी नामांकन दाखिल किया है,वे भी इन दोनों के रिश्तेदारी में आते हैं। दिनेश कूपर का संबंध बीजेपी (BJP) से रहा है, लेकिन टिकट ना मिलने से वह निर्दलीय तौर पर मैदान में हैं। इस वार्ड में निर्वासित तिब्बती खासी संख्या में रहते हैं,ऐसे में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस वार्ड में दस हजार के करीब जनसंख्या है,लेकिन बाहर से आकर यहां रहने वालों को मिला जाए तो ये जनसंख्या पंद्रह हजार को छू जाती है। जबकि यहां 1600 के करीब मतदाता है,इनमें 370 (Tibetan)तिब्बती,560 महिला व 649 पुरुष मतदाता हैं। इस वार्ड का चर्चा में रहना लाजिमी है,क्योंकि यहां तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा रहते हैं,उनका यहां रहना मैक्लोडगंज को हर वक्त चर्चा में रखता है। इस छोटी सी पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में (Tourism Business) पर्यटन व्यवसाय प्रमुख है। निश्चित तौर पर समस्याएं भी उसी एंगल से जुड़ी हुई है।
- Advertisement -