-
Advertisement
हिमाचल: दलाई लामा के प्रवचनों से निहाल हुए अनुयायी, दो साल बाद हुए महामहिम के दर्शन
धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा (Dalai Lama) ने दो साल बाद मैक्लोडगंज (McLeodganj) में लोगों व अपने अनुयायियों के सामने आकर उन्हें प्रवचन दिए। दलाई लामा मैक्लोडगंज मुख्य बौद्ध मंदिर में अपने अनुयायियों को लोसर के बाद दी जाने वाली शिक्षाओं को दे रहे थे। इस मैके पर सैकड़ों अनुयायी जुटे। शुक्रवार को उन्होंने जातक कथा पर प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि धर्म के वास्तविक ज्ञान से लोगों को दोष मुक्त किया जा सकता है। दूसरों को दुख देकर कभी भी सुख की अनुभूति नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध (Lord Buddha) ने कहा था कि वह लोगों के पाप व दुखों को ना जल से धो सकते हैं ना हाथ से हटा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:तिब्बती नव वर्ष के अवसर पर खुल जाएगा मैक्लोडगंज का मुख्य बौद्ध मंदिर
दुखों व कष्टों को हटाने के लिए करुणामयी भगवान के शून्य रूप को समझना होगा। भगवान बुद्ध धर्मों की वास्तविक ज्ञान से लोगों को दोष से मुक्त करते हैं। जितने भी जीवधारी हैं, उन्हें मार्ग दिखाकर उनका मार्ग प्रशस्त करते हैं। बता दें कि दलाई लामा पिछले दो साल से देश दुनिया में फैली कोरोना महामारी के चलते अपने अनुयायियों से नहीं मिले थे। वहीं कोरोना के चलते ही मैक्लोडगंज का दलाई लामा मंदिर (Dalai Lama Temple) भी पिछले दो साल से बंद था जो कि अभी हाल ही में खोला था। इस समय महामहिम दलाई लामा अपने अनुयायियों को लोसर के बाद दी जाने वाली शिक्षाओं को दे रहे हैं।
दलाई लामा ने दिल्ली टूअर किया स्थगित
वहीं दलाई लामा ने कहा वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अभी एम्स दिल्ली नहीं जाएंगे। बता दें कि उनका दिल्ली (Delhi) जाने का टूअर था पर वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ऐसे में उन्होंने दिल्ली जाने का अपना टूअर फिलहाल स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली निश्चत तौर पर जाने की जरूरत नहीं है, इसलिए मैंने दिल्ली ना जाने का फैसला लिया है। सर्दियों में बौध गया जाने का कार्यक्रम रहता है उस समय दिल्ली जाऊंगा तब तक जाने की जरूरत नहीं हैं, तो तब तक यहां आराम से रहूंगा। धर्मशाला में अच्छे से आरामदायक रहता हूंए दिल्ली जाने के कार्यक्रम को स्थगित किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page