-
Advertisement

Dalai Lama-हमें बुद्धिमानी से स्वार्थी होने की जरूरत है, मूर्खता से नहीं
मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan Spiritual Guru The Dalai Lama )ने कहा है कि हम आत्मकेंद्रित (Self-Centered) और स्वार्थी हैं, लेकिन हमें बुद्धिमानी से स्वार्थी (Selfish) होने की जरूरत है मूर्खता से नहीं। अगर हम दूसरों की उपेक्षा करते हैं तो हम भी हार जाते हैं। हमें दूसरों का समर्थन करना होगा। बीते एक वर्ष से भी ज्यादा समय से मैक्लोडगंज (McLeodganj) स्थित अपने अस्थायी निवास में बंद चल रहे दलाई लामा ने ट्वीट कर कहा है कि हम लोगों को यह समझने के लिए शिक्षित कर सकते हैं कि अपने स्वयं के हित को पूरा करने का सबसे अच्छा तरीका दूसरों के कल्याण के बारे में चिंतित होना है। दलाई लामा बीच-बीच में ट्वीट कर समाज में एक संदेश देने का काम करते हैं। वह बीच में वर्चुअल टीचिंग भी देते रहते हैं। ये पहली मर्तबा है कि दलाई लामा एक वर्ष से भी ज्यादा समय से अपने पैलेस में ही हैं। वह किसी से नहीं मिलते। उनके निजी चिकित्सक उन्हें पैलेस में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के शुरूआती दौर में ही बीते वर्ष फरवरी माह से ही दलाई लामा की सभी अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दी गई थी। उस वक्त से लेकर वह बीच में एक बार (Corona Vaccination) कोरोना वैक्सीनेशन के लिए धर्मशाला (Dharamshala) आए थे। इसके अलावा वह कभी बाहर नहीं निकले।
We are self-centred and selfish, but we need to be wisely selfish, not foolishly so. If we neglect others, we too lose. We have to support others. We can educate people to understand that the best way to fulfil their own interest is to be concerned about the welfare of others.
— Dalai Lama (@DalaiLama) May 17, 2021