-
Advertisement
रामपुर के ननखड़ी में 3 मंजिला मकान गिरा, जानी नुकसान नहीं
शिमला। जिले के ननखड़ी क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक 3 मंजिला मकान भरभराकर गिर (Building Damaged) गया। ग्राम पंचायत बड़ोग के गांव पुनन की इस घटना में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं पहुंचा है। हाल की बारिश में मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। उसमें दरारें पड़ चुकी थीं, इसलिए उसमें कोई रहता नहीं था।
मकान पहले ही खाली कर दिया गया था। मंगलवार को इलाके में एक बार फिर जोरदार बारिश हुई, जिसे मकान झेल नहीं पाया। जिले में बहुत से घरों को बारिश से नुकसान हुआ है। कहीं नींव की मिट्टी कट गई है तो कहीं मकान की दीवारों पर दरारें आ गई हैं। पहले भी ननखड़ी क्षेत्र के ज्वाड़ला गांव में एक मकान गिर कर नष्ट हो चुका है और ऐसे सैकड़ों घर है जिन्हें आंशिक रूप से नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े:6 मील के पास दो दिन बंद रहेगा चंडीगढ़-मनाली एनएच, सुबह फिर हुआ भूस्खलन