-
Advertisement
जानिए कहां है दस हजार फीट ऊंचाई पर बनी लहराती हुई खतरनाक सड़क
सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक लहराती हुई सड़क की तस्वीर वायरल हो रही है। आपने अक्सर देखा होगा कि सड़क चिकनी और चौड़ी होती है। ऐसी सड़क पर चलता बेहतर रहता हैए मगर पहाड़ों की टेढ़ी-मेढ़ी सड़क (Bumpy Road) को देखकर डर लगता है। क्योंकि ऐसी सड़क पर गुजरना किसी रिस्क से कम नहीं होता है। मगर सोशल मीडिया पर एक बहुत ही टेढ़ी-मेड़ी सड़क वायरल हो रही है। इस सड़क को देखकर डर का अहसास हो रहा है। आपको बता दें कि यह सड़क अर्जेंटीना (Argentina) में मौजूद है। इस सड़क पर चलना किसी रिस्क से कम नहीं है। ऐसा लगता है कि आदमी मौत के कूएं में ही उतर गया है।
यह भी पढ़ें:खजाने के लिए खोद डाला नींबुओं का पूरा बाग और मिली हथकड़ी
आपको बता दें कि अर्जेंटीना नौ जुलाई 1816 को स्पेन से आजाद हुआ था। अपनी आजादी के बाद अर्जेंटीना ने खूब विकास किया है। यहां का एक हाइवे यहां एडवांस इंजीनियरिंग (Advance Engineering) को भलिभांति प्रदर्शित करता है। इस सड़क को सोशल मीडिया एक यूजर्स ने शेयर किया है। यह हाइवे चिली और अर्जेंटीना को आपस में जोड़ता है और इसे काराकोल्स पास के नाम से जाना जाता है। यहां जरा भी सावधानी हटी तो समझो मौत निश्चित है। पहाड़ों के बीच यह सड़क घुमावदार है। इसी कारण इस सड़क को हेयर पिन बैंड्स हाइवे भी कहा जाता है। यह सड़क 10 हजार 419 फीट की ऊंचाई पर बनी है। बर्फबारी के कारण यह सड़क करीब छह महीने बंद भी रहती है। वहीं 25 किलोमीटर के रास्ते में कहीं सुरक्षा फेंसिंग भी नहीं लगाई गई है। इस सड़क पर भारी संख्या में गाड़ियां गुजरती है। क्योंकि चिली की राजधानी सानतिआगो और अर्जेंटीना के मेंडोजा के बीच यही सबसे प्रमुख सड़क है।