-
Advertisement
अब घर बैठे देख और सुन सकेंगे #Himachal के शक्तिपीठों में होने वाली आरती, जाने क्या है Plan
धर्मशाला। देवभूमि हिमाचल के शक्तिपीठों में होने वाली सुबह शाम की आरती (Aarti) को अब लोग घर बैठक कर देख सकेंगे। कुछ ऐसी ही व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन प्लान (Plan) तैयार करने में जुट गया है। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति (DC Kangra Rakesh Kumar Prajapati) ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिला के शक्तिपीठों से आरती के सीधे प्रसारण को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। इस बाबत आज सोमवार को डीसी कार्यालय परिसर के सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कांगड़ा, धर्मशाला तथा ज्वालाजी के उपमंडलाधिकारियों तथा बज्रेश्वरी मंदिर, चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मंदिर तथा ज्वालाजी मंदिर (Temple) के अधिकारियों को भी विस्तृत रूप रेखा तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: मां दुर्गा का विशाल मंदिर बनवाएंगी #Kangana, बोलीं – नेक काम के लिए माता ने मुझे चुना
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा के प्रमुख शक्तिपीठों के सौन्दर्यकरण के लिये भी कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन मंदिरों में देश तथा दुनिया से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु माथा टेकने के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाये गये हैं। मंदिर परिसरों में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक चोबंद किया गया है। राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में मंदिर परिसरों (Temple complexes) में भी कोविड प्रोटोकोल (Covid Protocol) का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मंदिर परिसरों को नियमित रूप से सैनिटाईज किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी के लिये भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जा रही है। इससे पहले एडीएम रोहित राठौर ने कांगड़ा जिला के शक्तिपीठों से लाईव आरती का प्रसारण करने बारे तैयार की गई रूप-रेखा की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिये।