- Advertisement -
मंडी। कोरोना वायरस ( Coronavirus) को लेकर मंडी जिला के लोग काफी हद तक जागरूक नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कार्यालय को छोड़कर खुद फील्ड में उतरकर लोगों को जागरूक करने का कार्य शुरू कर दिया है। आज डीसी मंडी अकेले ही मंडी शहर की सड़कों पर उतरे और लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनसे सहयोग की अपील की। डीसी मंडी ने लोगों से यही आह्वान किया कि वे अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करें और जिनता संभव हो सके घर पर ही रहें। वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के आहवान पर अगले रविवार को होने जा रहे जनता कर्फ्यू में भी अपना सहयोग देने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि जब लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे तो यह बीमारी भी नहीं फैलेगी।
वहीं लोग भी घरों से बाहर निकलने में गुरेज ही कर रहे हैं। बाजारों में सन्नाटा पसर गया है और अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया है। हालांकि यह वो दुकानें हैं, जिनके बंद होने से लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन जरूरत के सामान वाली सभी दुकानें खुली नजर आ रही हैं। मंडी शहर निवासी अनिल शर्मा ने बताया कि लोग सिर्फ जरूरत का सामान लेने ही बाजार आ रहे हैं। लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग अफवाहों में भी आ रहे हैं। व्यापार मंडल मंडी के प्रधान राजेश महेंद्रु ने बताया कि अफवाहों के कारण लोग भारी मात्रा में राशन और खाने-पीने की अन्य वस्तुओं का संग्रहण करने लग गए हैं। उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से प्रदेश को जो भी सप्लाई आती है वह निरंतर आ रही है। ऐसे में लोगों को पैनिक नहीं होना चाहिए और इस आपात स्थिति में सरकार व प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।
- Advertisement -