-
Advertisement
नदियों को खोखला कर रहा पंजाब का खनन माफिया; डीसी ने कहा- पकड़ो इनको
नरेंद्र कुमार/ सोलन। सोलन के नालागढ़ (Nalagarh In Solan) में पंजाब का खनन माफिया (Mining Mafia From Punjab) खुफिया रास्तों से घुसकर नदियों को खोखला कर रहा है। खनन विभाग (Mining Department) ने इस अंतरराज्यीय खनन का पर्दाफाश कर एक जेसीबी और टिप्पर जब्त कर ढाई लाख से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया है। लेकिन अब सोलन के डीसी ने पंजाब के रुपनगर के डीसी को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
बताया जा रहा है कि खनन माफिया ने सरसा नदी (Sarsa River) में ही चोर रास्ते बनाये हुए हैं। रात में इन रास्तों से आकर वे खनन करते हैं। यह गोरखधंधा काफी लंबे समय से चल रहा था। खनन माफिया ने हिमाचल के साथ लगती पंजाब की सीमा (Punjan Himachal Border) में चार क्रशर (Crushers) लगाए हुए हैं। सरसा नदी में अवैध खनन का माल पंजाब ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने भी पंजाब के रूपनगर के उपायुक्त को पत्र लिखकर मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।