-
Advertisement
Hamas-Israel war: इजराइली सेना का बड़ा दावा, 1500 हमास आतंकियों के शव बरामद
हमास और इजरायल (Hamas And Israel War) के बीच खूनी जंग चौथे दिन भी जारी है। जंग में अब तक दोनों ओर से मरने वालों की संख्या 1600 हो गई है और इस युद्ध में हजारों लोग घायल हुए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री ने पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे का आदेश दिया था। इसके बाद रात भर इजराइली सेना (Israel army) ने गाजा पर हमले किए। जवाब में हमास ने धमकी दी है कि वो इजराइल से पकड़े बंधकों की हत्या कर देंगे। गाजा में हमास के हमले के बाद अब कई देश इजराइल के समर्थन में उतर चुके हैं। इस जंग में कम से कम 900 इजरायली मारे गए हैं वहीं 2,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
एक लाख 20 हज़ार से ज़्यादा लोग विस्थापित
मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि गाज़ा में एक लाख 20 हज़ार से ज़्यादा लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं. इनमें से कई ने तो स्कूलों में शरण ली है। इज़रायली सेना का कहना है कि गाजा पट्टी के आसपास 1500 हमास आतंकियों के शव मिले हैं। इजरायल के पीएम (Israel PM) बेंजामिन नेतनयाहू ने कहा है कि कई फिलिस्तीन बंदूकधारी हमलावर अब भी इजरायल में मौजूद हैं। इजरायल ने ग़ाज़ा के 20 से ज़्यादा ठिकानों पर हमला किया है। ग़ाज़ा की तरफ़ से भी इजरायल पर रॉकेट से हमला जारी है।
यह भी पढ़े:हमास ने इजरायल पर किया मुंबई जैसा हमला, 5000 रॉकेट दागे, सड़कों पर फायरिंग