-
Advertisement
मलबे में जिंदगी की तलाश जारी, मंडी में दूसरे दिन दो श#व बरामद, पांच अभी भी लापता
Two Dead Bodied Found In Mandi : मंडी। मंडी के तेरंग (Terang Mandi) में दूसरे दिन भी मलबे के बीच जिंदगी (Life) की तलाश जारी रही। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि तेरंग गांव में खोज अभियान (Search Operation) युद्धस्तर पर जारी है। यहां पर दो बच्चों के शव मिले हैं जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं। यहां आपदा (Disaster) के दौरान दस लोग लापता हुए थे जिसमें से तीन लोगों के शव (Dead Bodies) कल ही मिल गए थे जबकि दो के शव आज मिले हैं और पांच अभी लापता हैं।
दस लापता लोगों में से पांच के शव बरामद
डीसी मंडी अपूर्व देवगन (DC Mandi) ने जानकारी दी कि मंडी में दो दिनों के बाद नौ साल के अमन और आठ साल के आर्यन के शवों को बरामद किया गया है। अब तक बचाव दलों (Rescue Teams) ने पांच शवों को निकाला है। हादसे के बाद अभी भी पांच लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। हादसे में कुल 10 लोग लापता हुए थे, जिनमें से पहले दिन तीन के शव बरामद कर लिए गए थे। जिलाधिकारी (DC Mandi) ने बताया कि हादसे के बाद से SDM पधर डॉ भावना वर्मा लगातार मौके पर मौजूद हैं और उनकी निगरानी में बचाव अभियान चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), पुलिस, फायर और होमगार्ड (Home Guard) के जवान लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
मृतकों के परिवार को 25 हजार
उधर, नायब तहसीलदार टिक्कन जोगिंदर सिंह ने प्रशासन (Administration) की ओर से तीन मृतकों के परिवार के सदस्यों को तत्काल राहत के रूप में 25,000 रुपए की कुल राशि 75,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इसके अलावा, उन्होंने 25 प्रभावित लोगों को राशन किट, मेडिकल किट और तिरपाल भी वितरित किए, जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। प्रशासन ने प्रभावितों (Disaster Affected) के लिए गांव में ही खाली घर में अस्थायी ठहरने की व्यवस्था की है।
लक्की शर्मा।