- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। साधुपुल के समीप अश्वनी नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। गिरने से व्यक्ति की मौत होने के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सोलन अस्पताल (Solan Hospital) भेज दिया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post mortem report) से ही चल सकेगा।
बता दें कि कंडाघाट पुलिस थाने को 12 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली की साधुपुल के साथ अश्वनी नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही कंडाघाट और चायल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने भी मौके का दौरा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है। सर्दियों का मौसम होने के चलते शव को सड़क तक लाने में पुलिस (Police) को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
डीएसपी मुख्यालय योगेश दत्त जोशी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान तुन्दल पंचायत के कहलोग गांव के निवासी 44 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया गया है और मौत किस कारण हुई, इसकी जांच की जा रही है।
- Advertisement -