-
Advertisement
![dead body of a person recovered from sewerage in paonta sahib](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/12/dead-body-of-a-person-recov.jpg)
पांवटा साहिब में सीवरेज से बरामद हुआ व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी
एचके पंडित/पांवटा साहिब। उपमंडल के किशनपुरा क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव (Dead Body) सीवरेज से बरामद हुआ है। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पांवटा पुलिस टीम ने शव को सीवरेज (Sewerage) से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शराब का आदी था मृतक
जानकारी के अनुसार, किशनपुरा निवासी जगतराम (47) का शव गुर्जर मोहल्ले के समीप सीवरेज से बरामद हुआ है। सुबह-सवेरे स्थानीय लोगों ने सीवरेज के लिए बनाए गए एक टैंक में जगतराम को गिरा हुआ देखा। मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक शराब का आदी (Addicted To Alcohol) था। ऐसे में उसके शराब पीकर टैंक में गिरने और ठंड के कारण मौत होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:सिरमौर: पहाड़ी से गिरकर शिमला के भेड़पालक युवक की मौत
पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का होगा खुलासा
पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। मौत के कारणों का खुलासा करने के लिए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। DSP मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।