-
Advertisement
मणिकर्ण घाटी में ट्रैकिंग पर गए पर्यटक का शव मिला, पैर फिसलने से नदी में गिरा था
जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी (Manikaran Valley) के मानतलाई ट्रैक पर गए पर्यटक का शव (Dead Body of Tourist) पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। पर्यटक का 4 नवंबर को वापसी के दौरान पैर फिसला था जिस कारण वह पार्वती नदी में जा गिरा। पुलिस और रेस्क्यू टीम पर्यटक को लगातार ढूंढ रहे थे। आखिरकार, पुलिस (Police) को युवक का शव मिला। मृतक की पहचान, शिवम राय पुत्र अमरनाथ राय गौतम बुद्धा नगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा
पुलिस को सूचना मिली थी की मानतलाई ट्रैकिंग (Trekking) पर गया पर्यटक अभी तक वापस नहीं लौटा है, जिस पर पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया था। पुलिस को पर्यटक का शव टुंडा भुज के नजदीक नदी में बरामद हुआ। शव को रेस्क्यू टीम और पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया जाएगा। आज बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने की है।