- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/ज्वालामुखी। जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। यह शव ज्वालामुखी मंदिर (Jwalamukhi Temple) के पास स्थित लाल शिवालय मंदिर के निकट झाडिय़ों में मिला है। मृतक व्यक्ति की पहचान ज्वालामुखी के वार्ड-1 जौडू ताल निवासी चमन लाल (60) पुत्र नाथ राम के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने झाडिय़ों के पास किसी व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा व उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से झाड़ियों में फंसे शव (Dead Body) को बाहर निकाला। घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी तिलक राज ने बताया कि उक्त व्यक्ति गत सोमवार से लापता (Missing) था जिसको लेकर उसके परिजनों ने थाना ज्वालामुखी में शिकायत (Complaint) भी दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति कथित तौर पर शराब के नशे में यहां तक पहुंचा था व नशे में होने के कारण झाड़ियों में गिर गया, जिसे राहगीरों ने देखा व पुलिस को सूचित किया। डीएसपी तिलक राज ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- Advertisement -