-
Advertisement
Bilaspur: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, डेढ़ साल से नहीं आया था घर
Dead Body Found: बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं (Ghumarwin) बाजार में गुरुवार सुबह संदिग्थ अवस्था (Suspicious Condition) में एक युवक का शव (Dead Body) पड़ा मिला है। स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय कुलविंदर धीमान गांव बाड़ी मझेड़वां, तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है।
युवक पर दर्ज थे कई मुकदमे
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह घुमारवीं बाजार में गांधी चौक के पास बनी दुकानों के पीछे कुछ लोगों ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ देखा। लोगों ने जब युवक को जगाने का प्रयास किया तो उसे मृत पाया। पुलिस के अनुसार, युवक नशे का आदि था, जिसके खिलाफ घुमारवीं थाना में कई मुकदमें दर्ज हैं। युवक की मौत (Death) की सूचना जब उसके परिजनों को दी गई तो मृतक का भाई मौके पर पहुंचा।
यह भी पढ़े:Crime News: चौपाल में 7 किलो से ज्यादा चरस सहित तस्कर गिरफ्तार
भाई ने नहीं जताया कोई शक
मृतक के भाई ने बताया कि कुलविंदर डेढ़ साले से घर नहीं आ रहा था। उसने कुलविंदर की मौत पर कोई शक नहीं जताया है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। DSP घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
-सुभाष