-
Advertisement
गगरेट में सड़क किनारे फेंक दिए मरे हुए मुर्गे, लोगों में मचा हड़कंप
ऊना। बेशक हिमाचल में बर्ड फ्लू ( Bird flu) का खौफ के बीच उपमंडल गगरेट के गांव दियोली व संघनेई मे कोई अज्ञात व्यक्ति रात के अंधेरे में दर्जनों मरे हुए मुर्गे सड़क किनारे खड्ड में फेंक दिए। इन मरे हुए मुर्गों को देखकर सुबह गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है शायद ये मुर्गे किसी गंभीर बीमारी की वजह से न मरे हो। वहीं पुलिस व पशुपालन विभाग ( Police and Animal Husbandry Department Team)भी मौके पर जायजा लेने पहुंच गए है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः इस माह अब तक #Corona के आए 540 केस और 463 ठीक- 9 की मृत्यु
गगरेट क्षेत्र के दियोली व संघनई गांव में जब लोग सुबह उठे तो गांव की सड़क व खड्ड के आसपास दर्जनों मरे हुए मुर्गे इधर -उधर पड़े हुए थे। आवारा कुत्ते इन्हें उठाकर इधर उधर ले जा रहे थे। गांव के लोगों ने आशंका जताई यह मुर्गे किसी बीमारी की वजह से मरे है, जिसके चलते इन्हे कोई यहां पर फेंक गया है । मामले की जानकारी पंचायत प्रधान व पुलिस के साथ- साथ पशुपालन विभाग को दी गईं। विभागीय अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच कर दियोली से 25 व संघनई गांव से 10 मृत मुर्गे बरामद किए। मरे हुए मुर्गों की दहशत से गांव के लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द ही इन्हें सुरक्षित तरीके से कहीं दबा दिया जाए ताकि गांव वाले परेशान न हो । आशंका यह भी जताई जा रही है कि मुर्गी पालन व्यवसाय से जुड़े लोग पंजाब से इन्हें लाते है और जो मर जाते है उन्हें ऐसे ही कहीं पर भी फेंक देते हैं। पशु पालन विभाग ऊना के उपनिदेशक डॉ. जय सिंह सेन ने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम मौके पर भेज दी है ,मुर्गों के सैंपल जांच के लिए जालंधर भेजे जाएंगे। मरे हुए मुर्गों की जांच के बाद उन्हें एसओपी अनुसार गड्डा खोद कर तुरंत दबा दिया जाएगा थाना प्रभारी गगरेट दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group