- Advertisement -
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर बीबीएमबी नहर में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला है। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकाल लिया है, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह बीबीएमबी नहर के पास स्थानीय लोग अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान नहर में दयारगी के पास एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के असली कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
- Advertisement -