-
Advertisement
कालाअंब में हरियाणा के चालक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने की जांच की मांग
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Driver died under suspicious circumstances)का समाचार है। चालक को घायल अवस्था में उपचार के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन (Dr. YS Parmar Medical College Nahan)पहुंचाया गया, जहां पर उसकी मौत( Death) हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मृतक भूप सिंह की मौत के मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय भूप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी हाउस नंबर 66 बैंक कॉलोनी नजदीक शनि मंदिर, यमुनानगर, हरियाणा ट्रक चालक था। बताया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब स्थित लोहा उद्योग में कांटे पर माल की लोडिंग के दौरान चालक गिर गया, जिस कारण वह बुरी तरह से जख्मी (Injured) हो गया था। इसके बाद उसे उपचार के लिए गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। चालक भूप सिंह की मौत को लेकर परिवार के लोगों को संशय है। लिहाजा, मृतक का परिवार नाहन में डीएसपी रमाकांत ठाकुर से भी मिला और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की। एएसपी सोमदत्त ने बताया कि लोहा उद्योग में एक चालक की मौत की हुई है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
यह भी पढ़े:नियंत्रण खोकर कार नीचे सड़क पर गिरी; 1 की मौत, दूसरा गंभीर