-
Advertisement
हिमाचलः दिवारों को तोड़ता हुआ घर में घुसा मलबा, ऐसे बची जान
सोलन। चंबाघाट (Chambaghat) में मंगलवार रात को हुई बारिश (Rain) से एक मकान पर डंगे का मलबा गिर गया। मलबा गिरने से घर की छत और दिवारें टूट गईं। जिस कमरे में मलबा घुसा उसमें एक महिला बिस्तर पर बैठे हुई थी, जिससे वह मलबे की चपेट में आ गई। मलबे (Rubble) और पत्थर में उसकी टांगें फंस गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुन कर परिवार के बाकी सदस्य वहां पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। इसके बारे में जैसे ही वार्ड पार्षद सरदार सिंह ठाकुर को पता चला, वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने जिला प्रशासन (District Administration) को इस घटना के बारे में सूचना दी और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई।
यह भी पढ़ें:Breaking: हिमाचल में बड़ा हादसा, मलबे में दबे दो युवक-एक की मौत
महिला को मलबे से बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल (Hospital) भेजा गया। तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे उनके द्वारा भी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो महिला घायल हुई है, वह तकरीबन 27 वर्ष की है। उसकी पीठ और टांग पर चोट आई है। महिला का सोलन अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि महिला का घर पूरी तरह से क्षति ग्रस्त हो चुका है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group