-
Advertisement
बेबी बर्थ से पहले बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका-रणवीर
Deepika-Ranveer: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के एक नए फेज में कदम रखने वाली हैं। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के खास मौके पर दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के साथ जाकर उनका आशीर्वाद लिया। ऐसे में कपल बप्पा के दर्शन के लिए मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर(Siddhivinayak Temple) पहुंचे । इस दौरान रणवीर सिंह ऑफ व्हाइट कुर्ता-पायजामा में नजर आए। वहीं दीपिका पादुकोण हरे रंग की बनारसी सिल्क साड़ी में नजर आईं। इस दौरान दोनों नंगे पैर थे। उसने अपने पति का हाथ पकड़ रखा था। उनका पूरा परिवार उनके साथ था।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनकी डिलीवरी डेट (Delivery Date)28 सितंबर है। ये भी कहा गया है कि अस्पताल में रूम बुक हो चुका है, जहां दीपिका को बेबी डिलीवर करना है। हालांकि, कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है। दीपिका पादुकोण ने फरवरी के आखिर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर लोगों को दी थी। इतना ही नहीं लोगों ने उनके बेबी बंप (Baby Bump) पर भी उंगलियां उठाईं। लेकिन एक्ट्रेस ने अपना मैटरनिटी शूट शेयर कर ट्रोलर्स का मुंह बंद कर दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group