-
Advertisement
गणतंत्र दिवस परेड में स्वाति हथियार दस्ते को लीड करेंगी ऊना की दीप्ती राणा
संजू/शिमला। इस साल गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय समारोह में हिमाचल की बेटी राज्य का नाम रोशन करेंगी। कर्त्तव्य पथ पर होने वाली शानदार रस्मी परेड (RD Parade) पर आर्टिलरी रेजीमेंट में हिमाचल की 4 महिलाएं अपना शौर्य दिखाएंगी। इनमें लेफ्टिनेंट दीप्ती राणा, अनिदा सेवदा, आद्या झा और सीएच एनोनी शामिल हैं।
लेफ्टिनेंट दीप्ती राणा स्वाति हथियार दस्ते (Swathi Weapon Locating Radar) को लीड करेंगी। स्वाति हथियार भारत में विकसित मोबाइल आर्टिलरी- लोकेटिंग रडार है। काउंटर-बैटरी रडार हमले के दौरान तोपों और रॉकेट को ट्रैक (Track Rocket And Artillery) करता है। स्वाति वेपन लोकेटिंग रडार, एक स्वदेशी डिज़ाइन है और इसे डीआरडीओ (DRDO) ने तैयार किया है। दीप्ती राणा ऊना के उपमंडल हरोली की रहने वाली हैं। उनके पिता भी सेना में नायब सूबेदार रह चुके हें।