-
Advertisement
‘एक दिन POK के लोग खुद कहेंगे वे भारत में शामिल होना चाहते हैं’ : राजनाथ सिंह
श्रीनगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जम्मू जन संवाद रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने कहा कि आने वाले पांच सालों में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को हम इस कदर बदल देंगे कि पीओके (POK) के लोग खुद कहेंगे कि उन्हें भारत (India) में शामिल होना है। वे पाकिस्तान (Pakistan) के साथ नहीं रहना चाहते हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की राजनीति डिजिटल दुनिया की ओर बढ़ कर चुकी है। कोरोना का संकट आने के बाद वर्चुअल रैली का सिलसिला बीजेपी ने देश के कार्यकर्ताओं से और देश की जनता के साथ संवाद करने के लिए प्रारंभ किया है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जब जम्मू कश्मीर और धारा 370 (Article 370) का सवाल खड़ा होता था तो ज्यादातर देश पाकिस्तान के साथ खड़े होते थे। अंतरराष्ट्रीय जगत में पीएम मोदी ने देश की प्रतिष्ठा इतनी बढ़ाई है कि हमें दूसरे देशों के साथ अब मुस्लिम देशों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है।
कश्मीर में भारत का तिरंगा शान से लहराता है
राजनाथ सिंह ने जम्मू जन संवाद को संबोधित करते हुए सरपंच अजीत पंडिता को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्हें आतंकियों ने मार गिराया था, इसके साथ ही उन्होंने 1947 में कश्मीर घाटी में तिरंगा फहराने वाले मोहम्मद मकबूल शेरवानी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- ‘पहले कश्मीर में आजादी के नारे लगते थे और पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंड़े दिखाई देते थे, लेकिन अब यहां सिर्फ भारत का तिरंगा शान से लहराता है।’
बीजेपी राजनीति में विश्वसनीयता का संकट पैदा नहीं होने देगी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ‘मौसम बदल चुका है, हमारे चैनल मुजफ्फराबाद-गिलगित का तापमान यानी की दर्जा हरारत बता रहे हैं। ये दर्जा हरारत बताने के कारण अब इस्लामाबाद में भी कुछ हरारत महसूस होने लगी है, और इसलिए ये लोग कुछ ज्यादा शरारत करने पर आमदा हैं। लेकिन भारत की सेना हर हरकत का भरपूर जवाब दे रही है।’ धारा-370 हटाने को लेकर बात करते हुए सिंह ने कहा- ‘कई बार बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं को भी लगता था कि ये सिर्फ घोषणा पत्र के वादे हैं, लेकिन जैसे ही हमें पूर्ण बहुमत मिला हमने इस धारा को खत्म कर दिया। बीजेपी कभी भी राजनीति में विश्वसनीयता का संकट पैदा नहीं होने देगी।’