- Advertisement -
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने बुधवार को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के उपलक्ष्य में आयोजित एनसीसी (NCC) के शिविर में शिरकत की। यहां उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बच्चे राष्ट्रवादी हैं, उन्हें किसी और तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए। हां, वे कभी-कभी गलत दिशा में चले जाते हैं। उनके मुताबिक, बच्चों को जिस तरह से प्रेरित किया जाना चाहिए, लोग उन्हें उस तरीके से प्रेरित नहीं करते, जिससे उन्हें गलत दिशा में भेज दिया जाता है। बच्चों का इसमें कोई दोष नहीं है।
एनसीसी (NCC) के शिविर में जम्मू-कश्मीर के बच्चों के कुछ नेशनल कैडेट कोर में शामिल होने की बात पर उन्होंने ये बातें कहीं। रक्षा मंत्री ने कहा- ‘अमेरिका भी धर्मशासित देश है। भारत एक धर्मशासित देश नहीं है क्यों? क्योंकि हमारे साधु-संतों ने न केवल हमारी सीमाओं के भीतर रहने वाले लोगों को अपने परिवार का हिस्सा माना बल्कि पूरी दुनिया में रहने वाले लोगों को उन्होंने एक परिवार बताया। गौर हो इससे पहले भी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में 10 से 12 साल के लड़के-लड़कियों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है।
- Advertisement -