- Advertisement -
गोहर के तहत चैलचौक में गणई मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मेले का आयोजन पहली बार बनी नई पंचायत नेहरा स्थित गणई ने किया। देवता मेले के आयोजन में 5 देवी- देवता भी पहुंचे। मेले में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमे नाचन के विधायक विनोद कुमार मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान मुख्य कलाकार स्टार नाईट वॉयस ऑफ पंजाब 2019 रहे गौरव कौंडल (बिलासपुर)ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर पंडाल में बैठी जनता को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने तेरे बिन नही लगदा दिल, चल मेले नु चलिए, डायमंड, शरारा शरारा, लगा के तीन पेग, रुनझुनु और चिट टे शूट ते दाग पे गए से धमाल मचाया। रात्रि संध्या में मीनाक्षी भारद्वाज ने भी अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मेले में स्थानीय कलाकारों में ललित कुमार, मुस्कान भारद्वाज और युगल ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को खूब मनोरंजन किया।
- Advertisement -