-
Advertisement
दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई जहरीली, बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI
दिवाली (Diwali) से पहले दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण (Pollution) बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर का इलाका प्रदूषण से घिरा नजर आ रहा है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ते प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन जैसी बिमारियां देखने को मिल रही है। दिल्ली की जहरीली हवा (Poisonous Air of Dehli) से हालात खराब हैं और सांस के मरीजों के लिए ये एक आफत बन गई है। दिल्ली में रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 का आंकड़ा पार गया। डॉक्टरों ने सांस के मरीजों को घर पर रहने की सलाह दी है।
157 दिन बाद बने ये हालात
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Delhi Pollution Control Board) के अनुसार, ये हालात 157 दिन बाद बने हैं। इससे पहले 17 मई को दिल्ली में प्रदूषण इस श्रेणी में देखा गया था। उस समय एक्यूआई 336 दर्ज किया गया था, जबकि रविवार को यहां आंकड़ा 313 रहा। दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में एक्यूआई का स्तर खराब है।
#WATCH दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता (AQI) 309 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज़ किया गया है।
(वीडियो आनंद विहार से है।) pic.twitter.com/LF9MeaTPWb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2023
यह भी पढ़े:अनोखी जगह: इस आइलैंड पर सिर्फ पुरुषों को आने की अनुमति, महिलाओं का आना मना
हवा प्रदूषित होने का कारण- पराली जलाना
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में अगले कुछ दिन तक हवा प्रदूषित (Air Pollution) रहने की संभावना है। इसका मुख्य कारण तापमान में गिरावट होना और दिल्ली से सटे राज्यों में किसानों द्वारा पराली (Stubble) जलाना है। सरकार की लाख कोशिश के बाद भी किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहें है। पराली जलाने के की बजह से हवा प्रदूषित हो रही है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में बढ़ते AQI पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में GRAP का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। ये अच्छे से लागू हो इसके लिए संबंधिक विभाग के अधिकारियों की दिल्ली सचिवालय में बैठक बुलाई गई है जिससे कार्य योजना बनाई जा सके।