-
Advertisement
दिल्ली में घर लेने का सपना होने वाला है पूरा, #DDA आज से दे रहा सुनहरा मौका
अगर आप देश का राजधानी दिल्ली ( Delhi)में अपना घर खरीदना चाहते है तो आप का ये सपना पूरा होने वाला है। दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण ( Delhi Development Authority)यानी डीडीए आज से 2 जनवरी के अपनी हाउसिंग स्कीम लॉच ( Housing scheme launch) करेगा। इस योजना के तहत डीडीए कुल 1353 फ्लैट्स( flats) की बिक्री करने वाला है। खास बात यह है कि ये फ्लैट हाई इनकम ग्रुप व मिडिल इनकम ग्रुप( Middle Income Group) के लिए है। आवासीय योजना के जुड़ी सारी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होगी। 16 फरवरी तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ( Online Application)हो सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों को सिर्फ एक बार ही डीडीए ऑफिस ( DDA Office)आना होगा।
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की आवासीय योजना के तहत ये फ्लैट द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में दिए जाएंगा। द्वारका और वसंत कुंज में 230 हाई इनकम ग्रुप फ्लैट हैं। मिडिल इनकम ग्रुप के 704 फ्लैट जसोला और द्वारका में हैं। इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर1 6, द्वारका सेक्टर19, मंगोलपुरी, वंसत कुंज में फ्लैट तैयार होंगे। इनमें सबसे महंगा फ्लैट 2.1 करोड़ कीमत का होगा। स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। आवेदन के लिए डीडीए ने एक आवास पोर्टल बनाया है। दो जनवरी को इस पोर्टल पर आवासीय योजना की डिटेल अपलोड कर दी जाएगी। डीडीए अपनी वेबसाइट www.dda.org.in पर इसकी सभी जानकारी देगा। यहीं से आवेदन भी किया जा सकेगा। डीडीए की वेबसाइ पर जाकर अपनी आइडी जनरेट करनी होगी। इसके बाद फ्लैटों के विकल्प और साइज चुनेंगे। आखिर में पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। ड्रॉ के बाद भी अन्य प्रक्रिया ऑनलाइन के जरिये ही होगी। अधिकारियों ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र आवेदक को सरकारी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी भी मिलेगी।