-
Advertisement
अब घर पर ही चकरा जाएगा सिर-सरकार ने शराब की होम डिलीवरी को दी मंजूरी
कोरोना काल में शराब के शौकीनों का ध्यान रखते हुए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है । शराब की होम डिलीवरी( Home delivery of liquor) के मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए ही ऑर्डर ( order) करना होगा। कुछ दिनों पहले दिल्ली के आबकारी विभाग( Excise Department of Delhi) ने दिल्ली सरकार के पास ये प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद सरकार ने उपराज्यपाल की अनुमति के बाद नई आबकारी नीति( Excise Policy) को मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें: मां-बाप की मौत पर बच्चों को मिलेगी 1.25 लाख महीना पेंशन-एक क्लिक पर जाने
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब दिल्ली में लॉकडाउन( Lockdown) लगाया गया था तो शराब निर्माता कंपनियों ने अप्रैल माह से दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी की मांग की थी। इसके पीछे उनका तर्क था कि लॉकडाउन की घोषणा होते ही शराब की दुकानों के बाहर ग्राहकों की कतारें लग गई थी। ऐसे में उन्हें होम डिलीवरी की अनुमति दी जाए। सरकार की अनुमति के बाद अब शराब बेचने का काम निजी हाथों में होगा। इससे पहले मार्च महीने में दिल्ली कैबिनेट ने शराब पीने की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष करने की नई नीति को मंजूरी दी थी।दिल्ली सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शराब की डिलीवरी किसी भी छात्रावास, कार्यालय या संस्थान में नहीं की जाएगी। केवल होम डिलीवरी होगी। कोरोना काल में शराब की होम डिलीवरी या आनलाइन डिलीवरी को बेहतर माना जा रहा है। कोराना काल में मुंबई में यह सुविधा वहां की सरकार ने शुरू की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel