-
Advertisement
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार गिरफ्तार, सागर मर्डर केस में 18 दिन से थे फरार
दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सागर राणा ( Junior gold medalist Sagar Rana) की हत्या का मामले में फरार चल रहे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुशील कुमार को गिरफ्तार( Arrested) कर लिया गया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने सुशील कुमार व उसके साथी को 18 दिन के बाज मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया है। चार मई को घटना का बाद से दोनों फरार चल रहे थे पुलिस ने सुशील पर एक लाख व अजय पर 50 हजार का ईनाम रखा था।
ये भी पढ़ेः दुनिया की ये हैं वो खतरनाक जेल जहां कैदी को मारकर खा जाते हैं साथी
इससे पहले सुशील कुमार की तलाश मे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल( Special Cell of Delhi Police) ने दिल्ली के अलावा यूपी, उत्तराखंड , हरियाणा व पंजाब में भी छापे मारे थे। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगी। इसबी बीच सुशील के उत्तराखंड में होने की सूचनना भी मिली थी। दिल्ली पुलिस सुशील की गिरफ्तारी के लिए पांच राज्यों में लगातार दबिश दे रही थी। आरोप है कि सुशील कुमार और कुछ अन्य पहलवानों द्वारा चार मई की रात को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम कैंपस में हुई मारपीट में सागर राणा की मौत ( Death) हो गयी थी ।इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने सुशील कुमार को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कुश्ती खिलाड़ी कुमार प्रथम दृष्टया में मुख्य साजिशकर्ता हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर हैं। उनके खिलाफ खिलाफ हत्या, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र का मामला दर्ज किया गया है।