-
Advertisement
ओमीक्रान के बाद अब डेल्मीक्रान ने दी दस्तक, जानें क्यों है सबसे खतरनाक
भारत समेत दुनिया भर के तमाम हिस्सों में कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमीक्रान (Omicron Variant) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में ओमीक्रान संक्रमितों की संख्या 200 से भी ज्यादा हो गई है। इसी बीच अब डेल्मीक्रान ने भी दस्तक दे दी है। डेल्मीक्रान को भी कोरोना वायरस का नाम वेरिएंट माना जा रहा है। डेल्मीक्रान (Delmicron) सेहत के लिए ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच पीएम मोदी ने आज शाम बुलाई अहम बैठक
गौरतलब है कि लगातार हो रहे म्यूटेशन (Mutation) के कारण कोरोना वायरस खुद को बदलता जा रहा है। म्यूटेशन के कारण कोरोना के कई नए वैरिएंट्स पाए गए, जिसमें अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और ओमीक्रान नाम दिया गया। इन दिनों कोरोना के वैरिएंट ओमीक्रान की बहुत चर्चा हो रही है। भारत समेत कई अन्य देशों में ओमीक्रान के कई मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, अब डेल्टा और ओमीक्रान वैरिएंट के मिश्रण डेल्मीक्रान ने भी दस्तक दे दी है। डेल्मीक्रान कोरोना वायरस का डबल वैरिएंट (Double Variant) माना जा रहा है। डेल्मीक्रान यूरोप और अमेरिका में बढ़ता जा रहा है और पश्चिमी देशों की तरफ भी फैल रहा है। माना जा रहा है
कि डेल्मीक्रान की लहर लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। बताया जा रहा है कि डेल्टा (Delta) और ओमीक्रान के केस बढ़ने से आर-नॉट वैल्यू (R-Naught Value) भी बढ़ने लगी है। भारत के कई राज्यों में यह वैल्यू 0.89 से ज्यादा हो गई है। आर-नॉट वैल्यू से पता चलता है कि वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति औसतन कितने स्वास्थ्य लोगों को बीमार कर सकता है। अगर यह वैल्यू बढ़ती है तो स्पष्ट है कि कोरोना के केस भी तेजी से बढ़ेंगे। वहीं, इस वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group