-
Advertisement
Himachal की 26 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में की Principal की तैनाती, अधिसूचना जारी
शिमला। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग (Technical education department) के अंतर्गत 26 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रिंसीपल (Principal) के पदों (Post) पर तैनाती दी गई है। इसको लेकर तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंधी अधिसूचना जारी की गई है। इसके तहत आईटीआई (ITI) में तैनात ग्रुप इंस्ट्रक्टर को अस्थायी तौर पर प्रिंसीपल के पद का दायित्व सौंपा गया है। इसमें राकेश कुमार को तीसा (कोटी) जिला pack] अनिल पठानिया को मॉडल आईटीआई संसारपुर टैरेस जिला कांगड़ा, श्याम लाल को पुबवाई जिला ऊना, तारा चंद को रामपुर जिला शिमला, सतीश कुमार को मोहिन जिला मंडी, रविंद्र कुमार को पालमपुर जिला कांगड़ा, शिव कुमार को धर्मपुर जिला सोलन, सुरेश कुमार को पपलोग जिला मंडी, वंदना कुमारी को नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा, बाबू राम को धमेटा जिला बिलासपुर में प्रिंसीपल पद पर तैनाती दी गई है।
यह भी पढ़ें: SJVN अध्यक्ष बोले: काजा में बनाया जाएगा एक हजार मेगावाट का Solar Park
इसी तरह बृज लाल को स्वारघाट जिला बिलासपुर, लेखराज को संधोई जिला मंडी, कालीदास को महिला आईटीआई बिलासपुर, तिलक राज को गंगथ जिला कांगड़ा, मुनी लाल को कसौली जिला सोलन, ललित मोहन को डाडासीबा जिला कांगड़ा, संतोष नरैन को खुंडियां जिला कांगड़ा, श्याम लाल को दिग्गल जिला सोलन, हेमराज को श्रीनयना देवी जी जिला बिलासपुर, सोनम बोध को दलाश जिला कुल्लू, रामचंद्र को लडभड़ोल जिला मंडी, सुनील कुमार पटियाल को छतरी जिला मंडी, राजेश कुमार को ठियोग जिला शिमला, विजय कुमार को निहरी जिला मंडी, सुभाष चंद्र को कृष्णगढ़ कुठार जिला सोलन तथा गुलाब सिंह को मशोबरा जिला शिमला में प्रिंसीपल पद पर तैनाती दी गई है। तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group