-
Advertisement
मुकेश का जयराम पर तंज-आता नहीं, गुजरा हुआ जमाना, कहा था कर्मचारियों से पंगे मत लो
धर्मशाला में आयोजित पुरानी पेंशन बहाली आभार समारोह में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के उस ब्यान मेरा दौर फिर आएगा पर तंज कसा है। मुकेश ने शायराना के अंदाज में कहा ‘आता नहीं, गुजरा हुआ जमाना’हमने पहले ही कहा था कर्मचारियों के साथ पंगेबाजी मत करो। ये भी समझाया था कि कुछ दिनों बाद आप गाएंगे “कोई लौटा दो मेरे बीते हुए दिन” और देखो आज वही हो रहा है जो मंजूरे खुदा था। उ
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कर्मचारियों ने प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, कांग्रेस ही कर्मचारियों की सच्ची साथी है इसलिए सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल की है। हमें तो कर्मचारियों से लड़ना नहीं है। हमेशा हमसे दोस्ती रखना ,हमारे पर मेहरबानी रखना। भूल मत जाना। बीजेपी को घेरते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि जिन लोगों ने पांच साल तक ठेके नीलाम नही किए,वो हमेशा सवाल पूछते है । हमने ठेके नीलाम किए पहले साल पांच सौ करोड़ का मुनाफा हो रहा है। वो शराब बेचते थे हमने शराब पर टैक्स लगा कर दूध लेने का फैसला किया है।
डिप्टी सीएम ने कहा अब आराम से बैठो पांच साल बहुत लंबे होते हैं हमने भी काटे है ।न्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता दिल्ली जाकर प्रदेश को मिलने वाली आर्थिक सहायता में कटौती करने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन भाजपा चाहे हमारी गर्दन काट दे, इसके बावजूद सरकार का संकल्प है कि कर्मचारियों को ओपीएस हर हाल में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 10 हजार करोड़ रुपये पर कुंडली मारे बैठी है
यह भी पढ़े:सुक्खू बोलेः केंद्र ने एसपीएस के जमा 9,242 करोड़ नहीं दिए तो दिल्ली कूच करेंगे