-
Advertisement
ऊना में एक छत के नीचे आए कई विभाग, मुकेश ने किया मिनी सचिवालय भवन का शुभारंभ
ऊना जिला मुख्यालय के मिनी सचिवालय भवन( Mini Secretariat Complex) का शुभारंभ बुधवार को हवन यज्ञ में आहुतियां डालकर किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उन्होंने हवन यज्ञ में आहुतियां डालने के बाद रिबन काटकर मिनी सचिवालय परिसर में विभिन्न कार्यालयों का शुभारंभ किया। करोड़ों रुपए की लागत से बने नए लघु सचिवालय में जिला वासियों को विभिन्न विभागों की सेवाएं मिलेगी, जबकि कार्यालयों में भी आधुनिक सुविधाओं को मुहैया करवाया गया है।
नागरिकों की सुविधा के लिए हाईटेक तकनीकों का इस्तेमाल
नवनिर्मित मिनी सचिवालय भवन में बुधवार को जिला प्रशासन समेत अन्य सभी विभागों के कार्यालयों को शिफ्ट करते हुए सभी कार्यालयों का शुभारंभ कर दिया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मिनी सचिवालय भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है जबकि इस में आने जाने वाले जिला वासियों के लिए भी बहुत सारी सुविधाएं जुटाई गई हैं ताकि उनके काम सुगमता से हो सके। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस कार्यालय परिसर में हाईटेक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।
कार्यालय परिसर का लोकार्पण होने के बाद करीब आठ माह बाद इसमें कार्यालयों को शिफ्ट करने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह राजनीति का विषय नहीं है विकासात्मक प्रक्रियाएं सतत चलती हैं और इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए बहुत सारे कामों को करना पड़ता है। आज जिला प्रशासन ने इन सभी कामों को मुकम्मल करते हुए विधिवत हवन यज्ञ के साथ शुभारंभ समारोह का आयोजन किया और वह इसमें प्रशासन के निमंत्रण पर शामिल हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियों को नागरिकों की सुख सुविधाओं और उनके कार्यों के जल्द निष्पादन का दिशानिर्देश भी दिया।
यह भी पढ़े:एडवेंचर स्पोर्ट्स रेगुलेटरी कमेटी के सदस्यों ने जांचे रिवर राफ्टिंग उपकरण
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group