-
Advertisement
सीएम सुक्खू के घर पहुंची मस्जिद विवाद की आंच, देवभूमि संघर्ष समिति गलोड़ ने निकाली रैली
Devbhoomi Sangharsh Samiti Rally in Galod: संजौली से उठी मस्जिद विवाद (Mosque Dispute) की चिंगारी पूरे प्रदेश में फैल चुकी है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के गलोड़ व कांगू क्षेत्र में हिंदू संगठनों ( Hindu organizations) ने आक्रोश रैली का आयोजन किया। ये संगठन प्रदेश में विशेष समुदाय की बढ़ती संख्या व इन लोगों द्वारा क्षेत्र में आए दिन किए जा रहे अवैध गैर कानूनी कार्यों पर पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं। इस रैली में गलोड़ क्षेत्र की लगभग 15 पंचायत के लोगों ने हिस्सा लिया। इस रैली को देवभूमि संघर्ष समिति गलोड़ (Devbhoomi Sangharsh Samiti Galod)ने निकाला और लहड़ा से गलोड़ तहसील तक जय श्री राम, हिंदू एकता जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। हिंदू संगठनों ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुख्य सचिव को तहसीलदार गलोड़ केशव कुमार के माध्यम से उन्हें अपना ज्ञापन भेजा।
वहीं देव भूमि संघर्ष समिति के सदस्य विजय शास्त्री ने प्रशासन से मांग की है कि गलोड़ व कांगू क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बनी मस्जिदों( Mosque)की जांच भी करवाई जाए। विशेष समुदाय के लोगों को बिना पुलिस व पंचायत के पंजीकरण के बिना गांव में ना घूमने की कोई ठोस नीति बनाई जाए। वहीं इस मामले पर गलोड़ तहसीलदार केशव कुमार ने बताया कि हिंदू संगठनों ( Hindu organizations)ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है। वह इसे सीएम और मुख्य सचिव शिमला को एसडीएम नादौन (SDM Nadaun)के माध्यम से भेजेंगे। संगठनों ने कुछ अवैध धार्मिक स्थलों का मुद्दा उठाया है। इसकी जांच की जाएगी अगर अवैध पाए जाते हैं तो कानून उन पर कार्रवाई की जायेगी।