-
Advertisement

सोलन में आज से टैक्सी सेवा बंद, ऑपरेटर बोले- ये अंधा कानून है
नरेंद्र कुमार/सोलन। हिट एंड रन कानून का विरोध करते हुए आज से देवभूमि टैक्सी यूनियन सोलन (Devbhoomi Taxi Union Solan) ने भी हड़ताल शुरू कर दी है और आज से देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर (Taxi Operator) यूनियन ने अपनी सेवाएं देनी बंद कर दी है। निजी बसों के साथ-साथ अब सोलन शहर में टैक्सी सेवाएं (Taxi Service) भी प्रभावित हो चुकी है। टैक्सी यूनियन सोलन के प्रधान के साथ अन्य सभी ऑपरेटर भी आज डीसी आफिस पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। उसके बाद डीसी सोलन को ज्ञापन भी दिया।
कानून के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे
टैक्सी यूनियन सोलन के प्रधान अशोक चौहान का कहना है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने एक अंधा कानून लागू कर दिया है। एक ड्राइवर के पास कहां से 7 लाख आयेंगे केंद्र सरकार ने इस नियम को इंप्लीमेंट करने से पहले एक बार भी नहीं सोचा यह सिर्फ टैक्सी ऑपरेटर के हक की लड़ाई नहीं है ,जो लोग अपने वाहन भी चलाते हैं वह भी एक तरह से ड्राइवर ही है। अगर कोई एक्सीडेंट हो भी जाता है तो उन्हें 10 साल की सजा और 7 लाख का जुर्माना लगाना कहा तक उचित है। अगर केंद्र सरकार ने अपने इस नियम में बदलाव नहीं किया तो आगामी दिनों में ट्रक ,बस और टैक्सी ऑपरेटर साथ मिलकर इस नियम के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे। आज से सोलन शहर में देवभूमि टैक्सी आपरेटर यूनियन ने अपनी सेवाएं देनी भी बंद कर दी है और अगर केंद्र सरकार ने हमारी मांगों को नहीं सुना तो आगामी दोनो में भी यह स्ट्राइक जारी रहेगी।
निजी बसें ना चलने से लोग परेशान
ट्रक चालकों (Truck Drivers) के साथ-साथ निजी बस चालक भी अब धरना प्रदर्शन कर रहे हैं सोलन न्यू बस स्टैंड पर भी सुबह से ही निजी बस न चलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को डेढ़ से 2 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान लोगों को एचआरटीसी पीआरटीसी और हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करना पड़ रहा है। निजी बस चालकों का कहना है कि जिस तरह से हिट एंड रन कानून में बदलाव किया गया है वह सही नहीं है और इसके विरोध में वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं जब तक सरकार इस कानून को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है तब तक उनका यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगावहीं बस के लिए इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि उन्हें डेढ़ से 2 घंटे सोलन बस स्टैंडपर बस का इंतजार करते हुए हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुबह से ही काफी दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है।