-
Advertisement
चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालु ने दान की कार
ऊना। मंदिरों में सोना, चांदी और नकदी भेंट करते आपने बहुत से श्रद्धालु देखें होंगे या उनके बारे में सुना होगा। पर मंदिर में कार दान करने के बारे कम ही देखा और सुना होगा। ऐसे ही एक मामले में बारे हम आपको बताते हैं। दिल्ली के एक श्रद्धालु ने चिंतपूर्णी मंदिर में कार दान की है। दिल्ली के श्रद्धालु मुनीष मित्तल ने पत्नी कविता मित्तल के साथ चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के उपरांत मंदिर न्यास के सह आयुक्त व एसडीएम अंब मनीष यादव और मंदिर अधिकारी रोहित जाल्टा को कार की चाबी सौंपी। मुनीष ने बताया कि मां के दरबार में मन्नत पूरी होने पर उन्होंने यह कार दी है और माता रानी के दरबार में इसी तरह से आगे भी सेवा करते रहेंगे।