-
Advertisement
क्रिप्टो करेंसी मामले में HP पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
शिमला। हिमाचल के अंदर क्रिप्टो करंसी (Crypto Currency) में बड़े फ्रॉड का मामला सामने आया। जिसके बाद इस मामले में लगातार नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में एचपी पुलिस (Himachal Police) ने बीती रात एक करोड़ की संपत्ति फ्रीज की। वहीं, जल्द ही इस मामले में पुलिस 5 करोड़ की एक ओर संपत्ति फ्रीज (Property Freeze) करने जा रही है। इस बारे में हिमाचल पुलिस डीजीपी संजय कुंडू ने जानकारी दी।
2 हजार 300 करोड़ की ट्रांजेक्शन होने का अनुमान
डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने अपने स्तर पर इस मामले के लिए एसआईटी का गठन किया। डीआईजी नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर के नेतृत्व में एसआईटी लगातार योजनाबद्ध तरीके से तफ्तीश कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में दो प्रमुख अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों कस्टडी में है। इस मामले में प्रदेश और प्रदेश के बाहर के एक लाख लोगों ने ट्रांजेक्शन की है। जिसमें ढाई लाख आईडी के जरिए ट्रांजैक्शन हुआ है। इस पूरे मामले में 2 हजार 300 करोड़ की कुल ट्रांजेक्शन (Transaction) होने का अभी तक अनुमान है। जिसमें 400 करोड़ की देनदारियां बाकी है।
यह भी पढ़े:जिप कर्मियों को नोटिस पर बीजेपी हमलावर, सरकार पर यू-टर्न लेने का आरोप
33 किलो चरस गायब होने का मामला
वहीं, बीते दिनों पुलिस मालखाने से 33 किलो चरस (33 KG. Charas) गायब होने का मामला सामने आया था। इसको लेकर उच्च न्यायालय की ओर से जांच के आदेश जारी किए गए थे। डीजीपी संजय कुंडू ने इस मामले में कहा कि न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने इस मामले में जांच बिठा दी है और जल्द ही मामले में सच तक पहुंचा जाएगा।
