-
Advertisement
जल्द खोल दी जाएगी ढली टनल, लोगों को मिलेगी जाम से मुक्ति
शिमला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह (Aniruddha Singh) और लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने शनिवार को ढली टनल (Dhally Tunnel) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और टनल का ट्रायल भी लिया। उन्होंने बताया कि जल्दी ही इस टनल को खोल दिया जाएगा। इसके बाद यहां जाम की स्थिति से राहत मिलेगी।
उन्होंने चम्याणा का दौरा किया और अस्पताल की सड़क को जल्द दुरुस्त कर पक्का करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल की रिटेनिंग वाल का काम भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अधिकारियों के साथ लक्कड़ बाजार के लिए प्रस्तावित टनल को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है और इसी दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़े:सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान- बिना ड्रेनेज और क्रॉस ड्रेनेज के सड़कें नहीं होंगी पास