-
Advertisement
हिमाचल यूनिवर्सिटी के दिव्यांग छात्रों ने मचाया तहलका, गाड़े कामयाबी के झंडे
शिमला। रास्तों में चाहे कितनी भी रूकावटें क्यों न हो, हौंसलों से उड़ान होती है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया हैं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के दिव्यांग छात्रों ने। इन छात्रों ने खेल के मैदान में अपना जलबा दिखाते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की झोली पदकों से भर दी है। आपको बताते चलें कि धर्मशाला (Dharmshala) में छठी हिमाचल प्रदेश पैरास्पोर्ट्स राज्य चैंपियनशिप (Parasports State Championship) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सात दिव्यांग छात्रों ने 4 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदकों सहित कुल 14 पदक (Medal) जीतकर तहलका मचा दिया। शारीरिक दिव्यांग बाबूराम ने एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक समेत कुल 4 पदक जीते हैं। कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने दिव्यांग विद्यार्थियों की अभूतपूर्व सफलता पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में विश्वविद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों को भी सभी प्रकार की खेल सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय दिव्यांग विद्यार्थियों को अन्य विद्यार्थियों के समान सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः उम्र 73 साल…टेलेंट ऐसा…युवाओं को आ जाएगी शर्म
खिलाड़ियों ने इन खेलों में जीते मेडल
विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि कई असुविधाओं का सामना करने के बावजूद दिव्यांग विद्यार्थियों (Handicapped Students) ने विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम चमकाया। उन्होंने बताया कि एमए (इतिहास) के शारीरिक विकलांग छात्र बाबूराम ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण, शॉटपुट में रजत, 100 मीटर रेस और पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर रिकॉर्ड बनाया। एमए (पुरातत्व विज्ञान) के दृष्टिबाधित छात्र सुखबीर सिंह ने लंबी कूद में स्वर्ण, भाला फेंक में रजत और 100 मीटर दौड़ में भी रजत पदक जीता।
यह भी पढ़ें:विजय हजारे ट्राफी जीत ऊना पहुंची टीम का हुआ जोरदार स्वागत, ऐसे मनाया जश्न
समाजशास्त्र में एमए कर रहे दृष्टिबाधित विद्यार्थी पंकू कुमार ने 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता। पूरी तरह दृष्टिबाधित होने के कारण विशाल ने रनर के तौर पर उनका साथ दिया। राहुल ने भाला फेंक में स्वर्ण और 100 मीटर रेस में रजत पदक जीता। वह शारीरिक विकलांग है और हिंदी में एमए कर रहे हैं। एमकॉम के शारीरिक विकलांग विद्यार्थी परमजीत ने 100 मीटर दौड़ में रजत और भाला फेंक में कांस्य पदक जीता। पत्रकारिता में पीएचडी कर रहे विमल कुमार जाटव को 1500 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त हुआ, जबकि एमकॉम के दृष्टिबाधित छात्र अमित कुमार को डिस्कस थ्रो में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…