-
Advertisement
दिल्ली किराना स्टोर का डिस्प्ले बोर्ड हैक हुआ, चलने लगा अश्लील विज्ञापन
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक किराने की दुकान के बाहर तब हंगामा मच गया, जब एक डिस्प्ले बोर्ड पर अश्लील संदेश दिखाए गए। जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एलईडी बोर्ड हैक करने की शिकायत दर्ज की गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, एलईडी बोर्ड पर कई अश्लील संदेश स्क्रोल करते देखे गए, जो एक सेक्स मार्केट का कथित रेट कार्ड पेश कर रहे थे। गुरुवार रात वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली के स्पा में सेक्स रैकेट इतना बढ़ गया है कि कई दुकानें अंधाधुंध तरीके से अपना धंधा चला रही हैं। उन्होंने कहा कि स्पा को दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम से कोई डर नहीं है।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, एक तरफा प्यार के चलते दिया वारदात को अंजाम
शर्मनाक! दिल्ली के स्पा में सैक्स रैकेट इतना बढ़ गया है की स्पा वाले धड़ल्ले से ये धंधा चला रहे हैं। MCD और @DelhiPolice का स्पा को बिल्कुल डर नही है! @DelhiPolice को न सिर्फ़ ये स्पा तुरंत बंद करवाना चाहिए बल्कि अपने लोकल स्टाफ़ के ऊपर भी कार्यवाही करनी चाहिए! हद्द है! https://t.co/kGmdtMbU6a
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 7, 2022
हालांकि, पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वीडियो में दिखाया गया परिसर ‘राज मंदिर’ के नाम से एक स्पा नहीं बल्कि एक किराने की दुकान है और इसमें ऐसी कोई गतिविधि नहीं होती है। डीसीपी शर्मा ने कहा, “किराने की दुकान ‘राज मंदिर’ के प्रबंधक से उसके एलईडी बोर्ड में हेरफेर या हैकिंग और उस पर अश्लील संदेश दिखने के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई थी।” जिसके बाद पुलिस ने धारा 292 (2) ए, 292 (2) डी और 294 के तहत जांच शुरू कर दी है।
किराना दुकान 'राज मंदिर' के प्रबंधक की ओर से #दिल्ली_पुलिस को शिकायत मिली कि LED बोर्ड को हैक करके उस पर अश्लील संदेश चला दिया गया है। थाना पश्चिम विहार वेस्ट में इस मामले को लेकर विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की गई है। घटना में आगे की कार्यवाही जारी है। 1/2@PTI_News @ANI
— DCP OUTER DELHI (@dcpouter) April 8, 2022
मामला संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच की तो स्टोर के मैनेजर की तरफ से उन्हें बताया गया कि कोई स्पा सेंटर नहीं है बल्कि एक ग्रॉसरी स्टोर का गोदाम है, किसी ने 28 मार्च को वाईफाई हैक करके ये हरकत की है, पर कुछ सेकेंड में इसे हटा लिया गया। पहले स्टोर ने इसकी शिकायत नहीं की थी, लेकिन वीडियो वायरल होने पर स्टोर के मैनेजर ने पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट में इसकी शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट समेत कुछ धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
–आईएएनएस