-
Advertisement
Una डीसी की कुर्सी पर बैठकर छात्रा ने लिया प्रण, पास करूंगी #UPSC की परीक्षा
ऊना। प्रशासनिक सेवा परीक्षा में हिस्सा लेने वाले जिला ऊना (Una) के युवाओं के लिए जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार सीधेतौर पर जिला के प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ संवाद स्थापित कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल की शुरुआत आज डाइट सेंटर देहलां के मेधावी छात्रों से की गई। इन विद्यार्थियों के साथ डीसी ऊना (DC Una) राघव शर्मा ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर लगभग एक घंटे तक चर्चा की तथा उनके सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान आईएएस अधिकारियों डीसी ऊना राघव शर्मा और एडीसी ऊना डॉ. अमित शर्मा ने भी विद्यार्थियों (Students) के साथ परीक्षा को लेकर अपने अनुभव भी सांझे किये।
यह भी पढ़ें: Una: Online हो रहे जिलास्तरीय बाल विज्ञान मेले में Student परखेंगे अपना ज्ञान, जाने कैसे
इस दौरान एक छात्रा सुन्दिनी ने डीसी ऊना की कुर्सी पर बैठकर इस परीक्षा को पास करने का प्रण भी लिया। डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में सफलता के लिए विद्यार्थियों को पूरी तैयारी के साथ मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी चाहवानों का आने वाले समय में जिला के साथ साथ प्रदेश के अन्य युवा आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) से साथ भी संवाद करवाया जाएगा, ताकि उनके अनुभवों से वह प्रेरित होकर आगे बढ़ सकें। वहीं डीसी ऊना ने प्रशासनिक सेवा के उम्मीदवारों के लिए जल्द ही जिला में एक लाइब्रेरी (Library) स्थापित करने का भी आश्वासन दिया है। जहां पर विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं जिला प्रशासन की इस पहल को लेकर विद्यार्थियों में भी ख़ासा उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों की माने तो इस पहल से उनके अंदर इस परीक्षा में हिस्सा लेने के साथ साथ परीक्षा को उतीर्ण करने का जज्बा पैदा हुआ है।