-
Advertisement
मार्गशीर्ष माह में भूलकर भी ना करें ये काम, श्रीकृष्ण होंगे रुष्ट
हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष माह (Margashirsha Month) का बड़ा महत्व है। यह माह भगवान श्री कृष्ण (Sri Krishna) को अति प्रिय है और पवित्र भी है। मार्गशीर्ष माह 28 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगा। इस माह को 12 महीनों में सबसे खास माना जाता है। धार्मिक मान्यतानुसार, इस महीने से ही सतयुग का आरंभ हुआ था। इस महीने में श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करना बेहद शुभ माना जाता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। जीवन की सारी समस्याएं दूर होती है। भगवान श्रीकृष्ण का आर्शीवाद बना रहता है। मार्गशीर्ष माह में कुछ ऐसे काम भी होते हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए। अगर इस माह में ये काम किए तो मनोकामना पूरी नहीं होगी।
भूलकर भी ना करें ये काम
मार्गशीर्ष माह में शराब, मांसाहार (Alcohol-Non-vegetarian) आदि तामसिक चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इससे भगवान श्रीकृष्ण रुष्ट होते हैं। मार्गशीर्ष के महीने में जीरे का सेवन नहीं करना चाहिए। सप्तमी और अष्टमी तिथि पर कोई शुभ कार्य ना करें। किसी को बुरा ना बोले और ना ही किसी का अपमान इस महीने में करना चाहिए।