-
Advertisement
भगवान शिव व बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए मंगलवार को जरूर करें ये उपाय
बजरंगबली हनुमान भगवान शिव के एक अवतार हैं। इन दिनों सावन का महीना चल रहा है और यह पूरा माह भगवान शिव के लिए समर्पित है, साथ ही मंगलवार का दिन हनुमान जी के लिए समर्पित होता है। हनुमान जी शिवजी का ही अंश हैं, इस तरह सावन के हर मंगलवार का खास महत्व होता है। मंगवार के दिन की गई पूजा से भगवान शिव और हनुमानजी दोनों का ही आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में यदि सावन माह में शिवजी की किसी भक्त को कृपा प्राप्त होती है तो साथ में हनुमानजी का भी आशीर्वाद मिल जाता है। इस लिए हम आप को कुछ उपाय बता रहे हैं जिन्हें कर के आप अपनी परेशानियों से पार पा सकते हैं।
मंगलवार को साबुत पान का पत्ता ले और उस पर थोड़ा सा गुड़ और चना रखें। इन पूरी सामग्रियों को भोग स्वरूप हनुमानजी को अर्पित करें। आप पर हनुमान जी की कृपा व्यक्ति पर बरसेगी।
मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाएं और गुलाब के फूलों की माला हनुमान जी को अर्पित करें। इसके बाद सच्चे मन के साथ मंत्र का जाप करें। यह मंत्र है- राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।
हर मंगलवार को यदि भक्त शाम 5 बजे के बाद अपना आसन हनुमानजी की प्रतिमा के पास लगाए और फिर चमेली के तेल से दीया जलाए। इसके बाद व्यक्ति सच्चे मन से हनुमानजी की पूजा करता है तो उसे श्रीराम भक्त हनुमान की विशेष कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करना बहुत अच्छा माना जाता है। यह पाठ करने से भक्तों में आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति का समावेश होता है। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और सुख-शांति भी बनी रहती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिन लोगों के विवाह में देरी होती है, उनको सावन सोमवार के साथ मंगला गौरी की पूजा करनी चाहिए। इससे विवाह का योग प्रबल होता है।
इस दिन अगर हनुमानजी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर लगाया जाए तो मांगलिक दोष का प्रभाव कम हो जाता है। हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल प्रिय है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group