-
Advertisement
कोरोना संक्रमितों के लिए है ये गीत-संगीत-हिमाचल की ये Video स्टोरी कर रही दिल खुश
बिलासपुर। कोरोना के इस कठिन दौर में संक्रमितों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें इस बीमारी से लड़ने के लिए कई स्थानों पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अनूठे प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ प्रयास किया जा रहा है हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के बागी-बिनौला स्थित डेडिकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर (Dedicated Covid-19 Care Center at Baaghi) में। इस सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए चिकित्सक बेहतरीन चिकित्सा सुविधा (Excellent Medical Facilities) के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी उन्हें तनाव मुक्त (Mentally Stress-Free)रखने का प्रयास कर रहे हैं। यहां पर चिकित्सक योग क्रिया एवं संगीत (Yoga and Music Activity) के माध्यम से कोरोना संक्रमित रोगियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहे हैं।
रोगियों की सेवा में समर्पित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक ठाकुर (Ayurvedic Medical Officer Dr. Abhishek Thakur) और मेडिकल चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित ने बताया की कोरोना संक्रमित रोगी (Corona Infected Patients) जब डेडीकेटेड कोरोना केयर सेंटर में भर्ती होता है तो उसके साथ कोई भी पारिवारिक जन नहीं रहता और इस अवस्था में रोगी अपने आप को असहज भी और अकेलापन भी महसूस करता है। इस स्थिति में जितनी शारीरिक चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता होती है उससे ज्यादा कहीं उसे मानसिक तनाव मुक्त रहने के लिए ऐसी चिकित्सा की आवश्यकता होती है जो उसका मनोबल बढ़ाए और इस रोग से लड़ने के लिए उन्हें तैयार करें। इसके लिए वह कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती सभी मरीजों को शारीरिक चिकित्सा के साथ-साथ मानसिक तनाव मुक्ति के लिए एवं रोगी को हमेशा अपनी सेहत के बारे में सकारात्मक सोचने के लिए शीघ्र ठीक होने के लिए वह अपनी इस सेवा काल के दौरान हर संभव प्रयत्न कर रहे हैं। जिसके लिए रोगियों को कुछ योग क्रिया करने को बताए जाते हैं और उनको खुश रहने के लिए गीत संगीत भजन इत्यादि भी समय.समय पर करवाई जाती हैं, जिससे कोरोना संक्रमित मरीज अपने आप को अकेला महसूस नही करता है ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group