-
Advertisement
हमीरपुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन के रवैये से नाराज डॉक्टर, CM को लिखी पाती
हमीरपुर। मेडिकल कॉलेज हमीरपर के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कॉलेज प्रशासन के रवैये से नाराज है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएसन ने कोरोना बीमारी के दौरान प्रशासन के लापरवाह रवैये के अलावा ड्यूटी रूम, पार्किग समस्या का हल नहीं होने पर अब सीएम से अपनी समस्याओं को दूर करने की मांग की है। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (Resident Doctors Association) के अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि कई बार मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरीटेंडेंट के पास लिखित तौर पर शिकायत कर समस्या बताई गई है, लेकिन उनकी समस्याओं पर गौर नहीं फरमाया गया। इसी वजह से अब मजबूरन डॉक्टरों ने अब सीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। सीएम को लिखे पत्र में साफ तौर पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट को हटाने की मांग भी की गई है।
यह भी पढ़ें: #Monsoon_Session : थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही आ पाएंगे Vidhansabha में मंत्री व विधायक
अभिषेक ठाकुर ने कहा कि मेडिकल सुपरीटेंडेट की कार्यशैली कॉलेज प्रशासन के प्रति नकारात्मक ही रही है और इसके कारण पूरे कॉलेज के कर्मचारियों को प्रताड़ना सहनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से मेडिकल सुपरिटेंडेंट (Medical superintendent) के मनमाने रवैये से सभी लोग बहुत परेशान हैं। गत सप्ताह में कॉलेज प्रशासन के ढिलमुल रवैये के कारण ही मेडिकल कॉलेज में एक दर्जन कॉलेज स्टाफ पॉजिटिव हुआ है तो मरीज भी पॉजिटिव पाए गए हैं। गौरतलब है कि रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन गत एक सप्ताह से कॉलेज प्रशासन के मनमाने रवैये के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और काले बिल्ले लगाकर काम किया जा रहा है। अब इन सब ने सीएम जयराम ठाकुर से मामले की शिकायत की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page